उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

निरंजनपुर में हंगामा — कुत्ते को बाहर ले जाने पर विवाद में शिक्षक और अधिवक्ता भाइयों पर हमला

देहरादून में शिक्षक परिवार पर जानलेवा हमला — कुत्ते को घर के बाहर लेट्रिन कराने से मना करना पड़ा भारी

पटेलनगर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी राम सिंह ट्रेडर्स व परिजन व कर्मचारी जांच के घेरे में

देहरादून, 5 नवम्बर।
राजधानी देहरादून के निरंजनपुर क्षेत्र में एक शिक्षक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब पीड़ित ने अपने पड़ोसी को उनके कुत्ते को घर के बाहर शौच कराने से मना किया। इससे नाराज होकर राम सिंह ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान के मालिक राम सिंह, उनके पुत्रों, पत्नी और कर्मचारियों ने कथित रूप से शिक्षक और उनके परिवार पर हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना 5 नवम्बर की रात करीब 10:45 बजे की है। पीड़ित नवनीत कुमार शर्मा, निवासी 27, अशोका एन्क्लेव, इंदिरा गांधी मार्ग, निरंजनपुर, पेशे से अध्यापक हैं। नवनीत शर्मा ने जब अपने घर के बाहर कुत्ते को लेट्रिन कराने से रोका तो आरोपियों ने उन पर गाली-गलौज और मारपीट की।

शोर सुनकर नवनीत शर्मा के छोटे भाई अरुण शर्मा, जो कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं, जब बचाव के लिए पहुँचे तो उन पर भी कथित रूप से कृपाण, लोहे के सरिए और टाइल्स के टुकड़ों से हमला किया गया। हमले में अरुण शर्मा को चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि नवनीत शर्मा को भी गहरी चोटें पहुंचीं।

हमलावरों ने कथित रूप से पीड़ितों के 74 वर्षीय पिता घनश्याम शर्मा (सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी) के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इसके बाद कॉलोनी के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी कर रास्ता तक रोक लिया गया, जिससे घायल परिवार को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हुई।

पीड़ित किसी तरह दून अस्पताल पहुँचे, जहाँ उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया। इसके बाद अरुण शर्मा अधिवक्ता ने पटेलनगर थाना पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर राम सिंह ट्रेडर्स, उनके पुत्रों, पत्नी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर में बीएनएस की धाराएँ 115(2), 126(2), 351(2) और 352 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय निवासियों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग “एनिमल लवर” होने का दिखावा कर समाज में गुंडागर्दी फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button