
SIMS फेस्ट 2025 में सितारों ने बिखेरा जलवा
देहरादून।
सुषिला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (SIMS) परिसर में आयोजित SIMS फेस्ट–2025 पूरे उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया और ऐसे आयोजनों को व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
फेस्ट का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सारा गुरपाल रहीं, जिन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं उत्तराखंड की चर्चित गायिका करिश्मा शाह एवं गायक रुहान भारद्वाज ने भी अपनी सशक्त गायकी से समां बांध दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती कुमकुम सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि SIMS विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर ऐसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों का आयोजन करता रहेगा। संस्थान के डायरेक्टर श्री तुषार सिंघल ने आयोजन को सफल बनाने वाली पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री नितेश ठाकुर, प्राचार्य डॉ. आर. मयिलवानन सहित संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
SIMS फेस्ट–2025 का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण और यादगार प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी।



