
देहरादून के बल्लीवाला स्थित कालिंदी एनक्लेव में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सविता कपूर (देहरादून कैंट) के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र की पार्षद श्रीमती रेनू देवी, शक्ति संयोजक नीरू राणा, डॉ. आर. एन. शर्मा, प्रवीण चंद्र शर्मा, जे. के. सिंह, एम. एन. पाराशर, नीरजा बजाज, गंगा डालाकोटी, नीलाम शर्मा, वासन जी तथा PWD के अधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसके पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।