उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन से उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी।

उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन से उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, प्रदेश प्रचार मंत्री शशि शेखर और सचिन गौनियाल शामिल रहे।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से राज्य में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने भी पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।