
मंदिर के दानपात्रों से चढावा/नगदी चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से दानपात्र से चोरी की गई नगदी हुई बरामद।
कोतवाली पटेलनगर
दिनांक 08-02-2025 को वादी श्री रामगोपाल स्वर्गापुरी माता मन्दिर समिति के अध्यक्ष पुत्र श्री साधूराम निवासी निरंजनपुर चक्की टोला थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके मन्दिर के दो दान पात्रों से चढावे की नगदी व सिक्के चोरी कर लिये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-69/2025 धारा-305 BNS पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों की फुटेजों को प्राप्त किया गया, साथ ही पूर्व में चोरी/नकबजनी की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों व जेल से रिहा अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 16-04-2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्त 1- नासिर उर्फ माठू तथा 2-अनीस पुत्र अनवर को विशाल मेगामार्ट के पीछे खाली प्लाट से चोरी की गई नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- नासिर उर्फ माठू पुत्र बाबू अहमद निवासी आजाद कालोनी लेन नं0-5 थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 30 वर्ष ।
2- अनीस पुत्र अनवर निवासी आजाद कालोनी लेन नं0-5, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण :-
कुल नगदी-3700/-रुपये
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2-अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिह
3-कानि0 राजदीप मलिक
4-कानि0 विक्रान्त कुमार
5-कानि0 संजीव कुमार