भीषण आग लगी, होटल में बच्चे की बर्थडे पार्टी मना रहे लोगों में मची भगदड़

देहरादून: बल्लूपुर के पास बरात में आतिशबाजी से पास स्थित एक कांप्लेक्स में आग लग गई। कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित होटल के पार्टी लाउंज में भगदड़ मच गई। बच्चे का बर्थडे मना रहे लोग जान बचाकर भागे। देखते ही देखते कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों ने भी आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका।
सोमवार को शहर के तमाम वेडिंग प्वाइंट में शादी समारोह थे। बल्लूपुर चौक के पास चकराता रोड पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पर बरात पहुंची। करीब पौने दस बजे बराती आतिशबाजी करने लगे। इस दौरान आतिशबाजी की चिंगारियां पास ही स्थित एक कांप्लेक्स तक पहुंच गईं। कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल के लॉन्ड्री वाले हिस्से में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग होटल और ऊपर-नीचे की मंजिल में भी आग फैल गई। होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। आग का धुआं देख वह अपने परिवार और मेहमानों समेत होटल से भागकर सड़क पर पहुंचे। होटल से अन्य लोग व स्टाफ भी जान बचाकर भागे। कांप्लेक्स के अन्य तल बंद थे। हालांकि, पूरी बिल्डिंग में ही आग फैलाने लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझने का प्रयास किया और करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया गया। कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों में ज्यादा नुकसान न होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा कांप्लेक्स के पास ही एक निजी बैंक भी स्थित है। हालांकि, आसपास के भवनों तक आग नहीं पहुंची। इस दौरान बल्लूपुर के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।