
सीबीएसई ने रिजल्ट के बाद छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए 13 मई से 28 मई 2025 तक टेली-काउंसलिंग (CBSE Tele Counselling) की सुविधा शुरू कर दी है. छात्र सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर फोन करने से देश-विदेश में मौजूद काउंसलर्स और प्रिंसिपल्स से बात करके छात्र अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.