
कांवड़ियों ने दिल्ली—हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग एन—एच 334 पर हंगामा कर राष्ट्रीय राष्ट्रमार्ग को जाम कर हंगामा काटा गया। मामले में पुलिस ने पहले तो कांवड़ियों को समझाने की कोशिशें की लेकिन जब उनका उपद्रव बढ़ा तो पुलिस ने दो कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना बहादराबाद क्षेत्र रोहालकी फ्लाईओवर के पास जल खंडित होने पर कुछ कांवड़िए उग्र हो गए और उन्होने बैरियर लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक थाना बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और कांवड़ियों को काफी समझाया गया, जिस पर कई कांवड़िए तो लौट गए लेकिन कुछ नहीं माने और अन्य कांवड़ियों को भी उकसाने लगे और पुलिस से भिड़ गए। जिसके बाद पथराव होने लगा। बताया जा रहा है कि उग्र होते कांवड़िए पुलिस की गाड़ी के साथ ही आते जाते अन्य वाहनों पर भी पथराव करने लगे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख आखिरकार पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को तितर बितर किया। जिसके बाद हमला कर रहे दो कांवड़ियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए कांवड़ियों में अभिषेक पुत्र बिटृू निवासी ग्राम गन्दाडी थाना खतौली जिला मुजफ्फनगर व यश पुत्र रणधीर सिंह निवासी सेक्टर 73 सल्फाबाद नोएडा शामिल हैं।



