राष्ट्रीय
ब्रेकिंग न्यूज़: सुलतानपुर में गोमती नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, SDRF की तलाश जारी

सुलतानपुर।
कोतवाली देहात क्षेत्र के बेला मोहन गांव का रहने वाला युवक संतोष, रविवार को गोमती नदी में नहाते समय डूब गया था। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है।
SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नदी की तेज़ धार और गहराई के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन टीम बिना रुके प्रयास में जुटी हुई है।
स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है, वहीं परिवार और गांव में ग़म और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।