
राजपुर विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न
विधायक खजान दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लिया रैली को सफल बनाने का संकल्प
देहरादून, 5 नवम्बर।
राजपुर विधानसभा के सम्मानित विधायक श्री खजान दास जी के नेतृत्व में आज महानगर कार्यालय पर आगामी 9 नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य गठन की रजत जयंती के उपलक्ष्य में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की रैली को सफल बनाने तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजपुर विधानसभा के तीनों मंडल — करणपुर, अंबेडकर एवं डालनवाला मंडल के पदाधिकारियों एवं पार्षदगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसे नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं — चाहे वह ऑल वेदर रोड परियोजना, पहाड़ी क्षेत्रों में रेलवे लाइन का विस्तार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण हो या चारधाम यात्रा मार्गों का सुदृढ़ीकरण, हर क्षेत्र में प्रगति दिखाई दे रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड की मिट्टी और यहाँ के लोगों के प्रति विशेष स्नेह है, जो उनके मन की बात जैसे कार्यक्रमों में भी झलकता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के “लोकल फॉर वोकल” के संदेश को आत्मसात कर हम सबको स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना होगा।
बैठक में विधायक खजान दास जी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली में लेकर आएँ, ताकि सभी नागरिक प्रधानमंत्री जी के विचारों को प्रत्यक्ष रूप से सुन सकें। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आगमन से कार्यकर्ताओं और आम जनता में विशेष उत्साह है और यह रैली उत्तराखंड के विकास की नई दिशा तय करेगी।
इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, सह प्रभारी संजय गुप्ता, मंडल प्रभारी एवं उपाध्यक्ष ओम कक्कड़, संकेत नौटियाल, महानगर मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, पूनम शर्मा, महामंत्री अवधेश तिवारी, साक्षी शंकर, राहुल पंवार, रानी सैनी, वीरेश जैन, कुलवंत सूद, मनोज पटेल, राजीव नीलम वर्मा, अजय आकाश, पार्षद रोहन चंदेल, वंशिका सोनकर, रवि गोलू, अशोक डोबरियाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।



