
देहरादून में घंटाकर्ण भक्तों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
जनवरी में उत्तराखंड स्तर पर होगी भव्य घंटाकर्ण कथा का आयोजन
देहरादून, 2 नवम्बर।
देहरादून में रविवार को भगवान घंटाकर्ण महादेव के भक्तों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी जनवरी माह में उत्तराखंड स्तर पर एक भव्य घंटाकर्ण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस पहल को प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 15 नवम्बर के आसपास देहरादून में एक विस्तृत राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के घंटाकर्ण मंदिरों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में कथा आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं — जैसे स्थान चयन, सहयोगी टीमें, प्रचार-प्रसार, भक्तों की भागीदारी और सुरक्षा प्रबंधन — पर विस्तृत चर्चा कर एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।
घंटाकर्ण भगवान के प्रति आस्था को संगठित रूप देने के उद्देश्य से बैठक में एक संचालन समिति का गठन भी किया गया। इसमें सुशांत गैरोला को अध्यक्ष, प्रशांत नौटियाल को उपाध्यक्ष, शौर्य गैरोला को सचिव, वैभव खंडूरी को उपसचिव तथा दीपक बिजल्वाण को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ भक्त और समाजसेवी — बुद्धि सिंह रावत, हरीश बिजल्वाण, अनिरुद्ध सजवाण, महेश बिजल्वाण, सुधीर बिजल्वाण, आशीष नौटियाल, राहुल सजवाण और अमित बडोनी — विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर भगवान घंटाकर्ण की महिमा को जन-जन तक पहुँचाने और उत्तराखंड की लोक परंपरा को नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि घंटाकर्ण भगवान की कथा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है। इस आयोजन से उत्तराखंड की लोक संस्कृति, धार्मिक परंपरा और सामुदायिक भावना को नया आयाम मिलेगा।
अंत में समिति के सदस्यों ने सभी भक्तों से अधिकाधिक संख्या में जुड़कर इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।



