
बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान — “ये दशक उत्तराखंड का”
8140 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, राज्य को विकास की नई सौगात
देहरादून/नई दिल्ली।
उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को विकास की एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने रविवार को ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “ये दशक उत्तराखंड का दशक है”, और केंद्र सरकार राज्य को इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, पर्यटन, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिलान्यास की जाने वाली योजनाएं — ₹7329.06 करोड़ की 19 परियोजनाएं
इनमें प्रमुख हैं:
-
सौंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून-टिहरी) – ₹2491.96 करोड़
देहरादून शहर को 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी। 130 मीटर ऊँचा बांध बनाया जाएगा। -
जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना (नैनीताल) – ₹2584.10 करोड़
पेयजल और सिंचाई के साथ 14 मेगावाट बिजली उत्पादन भी होगा। 57,065 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। -
अलकनंदा नदी के बाएं तट पर भूस्खलन स्थिरीकरण कार्य (चमोली) – ₹100.53 करोड़
-
धारचूला में बाढ़ सुरक्षा कार्य (पिथौरागढ़) – ₹140.22 करोड़
-
400 केवी पीपलकोटी स्विचिंग उपसंस्थान (चमोली) – ₹340.29 करोड़
-
महिला स्पोर्ट्स कॉलेज (लोहाघाट, चम्पावत) – ₹256.96 करोड़
-
सोलर पावर प्लांट (सभी जिलों के सरकारी भवनों में) – ₹129.37 करोड़
-
राजाजी टाइगर रिजर्व में चौरासी कुटिया का पुनरोद्धार (पौड़ी) – ₹100.89 करोड़
-
राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के भवन निर्माण – ₹100.67 करोड़
-
हल्द्वानी-देहरादून में रैन बसेरा (चिकित्सा शिक्षा विभाग) – ₹55 करोड़
-
लालकुआं में आधुनिक दुग्धशाला (नैनीताल) – ₹80.77 करोड़
-
पर्यटन विकास कार्य (टिहरी व देहरादून) – ₹58.21 करोड़
लोकार्पण की जाने वाली योजनाएं — ₹931.65 करोड़ की 12 परियोजनाएं
-
बरम उपसंस्थान एवं पारेषण लाइन (पिथौरागढ़) – ₹161.98 करोड़
-
देहरादून में जलापूर्ति सुधार (AMRUT 1.0 योजना) – ₹128.56 करोड़
-
राजकीय पॉलीटेक्निक भवन (6 स्थानों पर) – ₹126.27 करोड़
-
लोक निर्माण विभाग की 10 सड़क योजनाएं – ₹110.03 करोड़
-
पेयजल योजनाएं (गंगोलीहाट, बागेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर) – ₹80.81 करोड़
-
धारचूला क्षेत्र में भूस्खलन उपचार कार्य – ₹84.09 करोड़
-
हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान – ₹18.61 करोड़
-
Precision Manufacturing वर्कशॉप (कौशल विकास विभाग) – ₹25.91 करोड़
पीएम मोदी का विज़न: “उत्तराखंड बनेगा आत्मनिर्भर भारत का मॉडल राज्य”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान अब विकास और निवेश के नए युग में प्रवेश कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को “हर क्षेत्र में उत्कृष्टता” की दिशा में निरंतर सहयोग देती रहेगी।



