
स्लग: वैश्विक मंच पर सुदूर पोरा उत्तरकाशी की बेटी दिव्या ने किया देश का प्रतिनिधित्व
एंकर :उत्तराखंड के सुदूर पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पोरा गांव निवासी दिव्या ज्योति बिजल्वाण ने जलवायु परिवर्तन, इकोलॉजिकल इंबैलेंस पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्राजील के व्हेलम में प्रतिभाग किया। इस संबंध में आज प्रेस क्लब में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और दिव्या ज्योति पत्रकारों से रूबरू हुई और उन्होंने बताया कि किस तरीके से वह एक सामान्य किसान परिवार से निकलकर वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची। इसके अलावा विधायक दुर्गेश्वर ने उनकी तारीफ की और बेटियां किस तरह प्रदेश और उनके विधानसभा के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रही हैं। दिव्या ने कहा कि पुरोला विधायक ने इस संबंध में उनकी पूरी मदद की और उन्हें इस सम्मेलन में प्रतिभा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई इसके अलावा उन्होंने ब्राजील में अपने किए गए प्रतिनिधित्व के बारे में भी मीडिया को बताया। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से हमें पर्यावरण को बचाना चाहिए। प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की बात उन्होंने कही।
बाईट : दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला
बाईट : दिव्या ज्योति,बिजल्वाण, निवासी पोरा गांव, पुरोला, उत्तरकाशी



