
देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा सोमवार, 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गांधी पार्क से “स्वदेशी संकल्प दौड़” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया और युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने, नशे से दूर रहने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी आदित्य चौहान, क्षेत्रीय विधायक खजानदास, देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, युवा मोर्चा महानगर प्रभारी संकेत नौटियाल सहित प्रदेश, महानगर एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। युवा मोर्चा ने इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष कुलदीप पंत के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



